बेरमो के गोल पहाड़ी शांति धाम मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब। आपको बता दें, की इस मंदिर मैं जान जोखिम में डालकर पूजा अर्चना करती है। चारों तरफ सीसीएल की खदानें गिरी हुई है कभी भी ब्लास्टिंग से श्रद्धालुओं को क्षति पहुंच सकती है, लेकिन यहां की आसपास के ग्रामीण महिलाओं मैं आज भी उतना ही बाबा के प्रति आस्था है। जितना पहले था उतना ही आज भी है, जिस जगह पर प्राण प्रतिष्ठा किया गया है।

मंदिर का उसे जगह पर महिलाएं युवक बच्चे जाने से साफ इनकार कर दिया, क्योंकि बाबा हमारे यहीं पर हैं। महाशिवरात्रि सनातन धर्म वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। जो हर वर्ष मनाया जाता है।
इस दिन गोल पहाड़ी शांति धाम मंदिर में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। कहते हैं जो व्यक्ति सच्चे मन से महाशिवरात्रि का व्रत रखतें है बाबा गोल पहाड़ी उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।