News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : दबंगो ने युवक पर फायर कर हुआ फरार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली बेखौफ अपराधियो पर पुलिस का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है। जहाँ एक युवक पर आधा दर्जन लोगो ने हमला बोल कर युवक को अधमरा कर दिया। जिसके बाद युवक फायरिंग करते हुए घटना स्थल से फरार हो गए। घायल युवक को स्थानीय लोगो ने सीएचसी गदागंज पहुचाया जहा युवक की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अगर डॉक्टर की माने तो युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

आपको बता दे कि गदागंज थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। वही भाई गोलू सिंह ने बताया की मेरा छोटा भाई अतुल प्रताप सिंह गाँव के बगल में निमंत्रण खाने गया था। वहा से लौटते समय लाठी डंडो से मारा और पैर में गोली मार दी। गाँव वालों ने जैसे ही दौराया तो भाग गए मरने वाले लोगो के नाम है प्रशांत शुक्ला, रिशु सिंह, निहाल सिंह उर्फ़ बाउवा सहित आधा दर्ज लोगो थे। हमने पुलिस को सुचना दी मगर पुलिस समय पर नही पहुंची। वही इमो डॉक्टर अतुल पांडे ने बताया कि अतुल प्रताप सिंह उम्र 20 साल सीएससी दीन शाह गौर से सीएचसी से रिफर होकर आए हैं। उनके साथ वाले लोगों ने बता रहे हैं की गोली लगी है। हालत गंभीरी बनी हुई है भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Related posts

CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के 30 ठिकानों पर की तलाशी

Manisha Kumari

बहन करती थी भाई से प्यार, लिव-इन में रही एक साल, फिर आई शादी की बात तो हुआ ऐसा अंजाम, पूरा इलाका रह गया सन्न

Manisha Kumari

सलेथु निवासी युवक ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव पर 6331502 रु के भ्रष्टाचार किए जाने का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

News Desk

Leave a Comment