रायबरेली में बुलेट चोरी के मामले को लेकर एक पीड़ित महिला दर-दर भटक रही है। संबंधित थाने में शिकायत के बाद भी थाने की पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 10 मार्च 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोतियामऊ गांव की रहने वाली प्रियंका पुत्री नैनी शंकर पत्नी अतुल कुमार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके घर में 26 फरवरी को तिलकोत्सों का कार्यक्रम था। जिसमें घर में खड़ी बुलेट चोर चुरा ले गए। जिसको लेकर मामले का शिकायती पत्र डलमऊ थाने में दिया गया। लेकिन थाने की पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया और टाल मटोल कर रही। पीड़िता के मुताबिक कई चक्कर लगाने के बाद भी थाने की यह कहकर टहलाती रही गाड़ी मिल गई है। इसलिए चोरी का मुकदमा न लिखवाओ,ऐसे कई हवाले दिए गए। डलमऊ पुलिस की मनमानी व लापरवाही को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।