नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होना है। उससे पहले तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार चुनने में जुटी हैं। कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Congress Candidates List) का ऐलान किया। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों का नाम है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दमन-दीव की सीटों के लिए 43 उम्मीदवार फाइनल किए हैं। इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था। इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है।
लिस्ट में 76.7% उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से कम है।