गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम बिरसा मे सौर चलित दिप बोरिंग का शुभ उदघाटन मुख्य अतिथि मुखिया ममता देवी एवं विशिष्ठ अतिथि पंसस सरिता देवी, वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुखिया ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की बिरसा (भेलवाटांड़)अत्यंत पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र है। यहाँ के ग्रामीण पेयजल की समस्या को लेकर काफी परेशान रहते थे। पेयजल के लिए यहाँ के ग्रामीणों को तीन से चार किलोमीटर की दुरी तय करके नदी से पेयजल की व्यस्था करनी पड़ती थी और उन्हें इसके लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था। किंतु आजसे यहां के ग्रामीणों को पेयजल हेतू किसी भी तरह के परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ओएनजीसी,सीबीएम परिसंपति बोकारो के सीएसआरमद से स्वयंसेवी संस्था जीवनज्योति जनकल्याण केन्द्र गोमिया के द्वारा सौर चलित डीप बोरिंग का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।

जिसकी जल संग्रह क्षमता 5000 लीटर है। जिससे ग्रामीणों को नियमित पेयजल प्राप्त होगा और आज इस निर्मित योजनाको ग्राम पंचायत क़ो इस निर्मित सौर चलित डीप बोरिंग के सफल संचालन ओर रख रखाव हेतु हैंड ओवर किया गया। पंसस सरिता देवी ने कहा कि इस ग्राम के लिए यह परियोजना मिल का पत्थर साबित होगा। पेयजल जैसे समस्या निदान हेतु जो पुनीत कार्य ओएनजीसी,सीबीएम परिसम्पति के सीएसआर बोकारो पदाधिकारियों द्वारा करवाया गया है। उसके धन्यवाद देती हूँ। यहां उदघाटन कार्यक्रम मे अशोक यादव शीतल यादव, दिनेश कुमार यदाव, शैलेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, शंकर कुमार, रामेश्वर गोप, अजय यादव, शांति देवी, बुधनी देवी, सुमित्रा देवी, गौरी गोप, बटन गोप, पंकज यादव, टूकन यादव, पार्वती देवी, कलवा देवी सहित दर्जनों लोग उपस्तिथ थे।