रोजा जिस तरह चरित्र निर्माण करता है वह और किसी तरह संभव नहीं, उपरोक्त बाते यूनाईटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कुरपनिया में रोजेदारों के बीच इफ्तार किट वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। श्री अनीस ने कहा कि एक अच्छे और स्वच्छ समाज में क्या-क्या गुण होना चाहिए, रोजा वह सब कुछ प्रदान करता है। यह चरित्र निर्माण की ट्रेनिंग का महिना है। यूनाईटेड मिल्ली फोरम बेरमो इकाई द्वारा कुरपनिया मिल्लत क्लब के समीप 50 जरूरतमन्द रोजेदारों के बीच इफ्तार किट (सूखा राशन) का वितरण किया गया। ईफ़्तार किट में आटा, चावल, दाल, चना, चीनी, चायपत्ती, बेसन, नमक, खजूर और सरसो का तेल दिया गया। यूएमएफ़ बेरमो के संरक्षक मो नौशाद अख्तर ने कहा फोरम पिछले 18 वर्षों से बेरमो क्षेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े जरूरतमन्द रोजेदारों को ईफ़्तार किट उपलब्ध कराती रही है। इस बार आइडियल रिलिफ़ ट्रस्ट के द्वारा प्राप्त 50 ईफ़्तार किट रोजेदारों के बीच वितरण किया गया है। इफ़्तार किट वितरण करने में फोरम के मो जावेद अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।