परम प्रेममय परम दयाल युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 136 वा जन्मोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय सत्संग समारोह कथारा स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में गुरु भाइयों के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर पूरे बोकारो जिला से गुरु भाइयों ने पहुंचकर ठाकुर जी के भजन एवं प्रवचन को सुना। इस अवसर पर डाल्टेनगंज से ऋतिक धर्मेंद्र नारायण, तेनुघाट से ऋतिक होपेन हेंब्रम एवं बेलाटांड़ से ऋतिक जी का आगमन हुआ। सभी ने अपने ठाकुर जी के बारे में अपने विचारों को रखा।

इस सत्संग आयोजन में मुख्य रूप से रामवृक्ष प्रसाद, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, नवल किशोर सिंह, सुभाष बरनवाल, सुशील सिंह, भक्ति मजूमदार, सेल्वन राज, सुरेंद्र कुमार, एसएन सिंह, शंभू प्रसाद, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, अमित ठाकुर, बापून दा एवं काफी संख्या मे गुरु भाई उपस्थित थे।