News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सवैया तिराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में हुए भीषण हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज दिनांक 18 मार्च 2024 दिन सोमवार को समय करीब 9 बजे रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवैया तिहारी के पास तेज रफ्तार डंपर में कर में सवार लोगों को टक्कर मार दिया। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिलाओं को रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक अरविंद चौधरी पुत्र नन्हेंलाल उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई, खुशबू और उसकी बहन शिल्पा घायल हो गई। जानकारी अनुसार बता दें कि प्रयागराज से गोपालपुर पनारा के रहने वाले आंख का ऑपरेशन करने के लिए लखनऊ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर में ऑटो कर में टक्कर मार दिया अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सरकार में फांसी दोनों महिलाओं को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि दोनों घायलों को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Related posts

नहर में बहकर जा रही महिला को बचाने के लिए नवयुवक ने लगाई छलांग, बचाई जान, महिला की हालत गंभीर

Manisha Kumari

अखिल भारतीय वीरापासी सेना के नेतृत्व में जागरूकता पासी सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी और बीजेपी पर जम कर साधा निशाना

Manisha Kumari

Leave a Comment