रिपोर्ट : उजमा कुरैशी
जोन18 वार्ड 63 लोहा मण्डी पर निरक्षण के दौरान लक्की गोल्डन ट्रांसपोर्ट, मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट, सुपर बेरछा ट्रांसपोर्ट पर शासन द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल पाए गए। ट्रांसपोर्टों पर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार तीनो संस्थानों पर 85,000 रूपये का स्पॉट फाइन की कारवाही की गई।

कार्रवाई के दौरान झोन 18 स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, CSI मुकेश बीसे, ACSI विजय यादव, दरोगा विक्रांत खोकर, जोन प्रभारी कौशल करोसिया उपस्थित रहे।