रायबरेली में करीब एक हफ्ते से मुफ्त राशन ना मिल पाने को लेकर लोगों में कोटेदार के खिलाफ रोज व्याप्त है। आपको बता दे कि आज दिनांक 21 मार्च 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज कस्बे स्थित राशन वितरण प्रणाली की दुकान में शासन से मिलने वाले मुक्त राशन को लेकर राशन न मिलने पर लोगों में नाराजगी है। राशन लेने वाले लोगों का कहना है, कि वह रोजाना यहां पर कोटेदार के यहां आते हैं। सारा दिन बैठे रहते हैं लेकिन मशीन ना चलने का हवाला दिया जाता है। जिसको लेकर रोजाना वापस जाना पड़ता है। इस पूरे मामले पर कोटेदार माया देवी का कहना है, कि मैं तो राशन वितरण के लिए रोज यहां पर आता हूं, लेकिन ऑनलाइन होने के चलते मशीन मैं लगभग एक सप्ताह से सरवर ना आने की समस्या है। जिसके चलते लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। इसलिए हम राशन वितरण नहीं कर पा रहे हैं। वही राशन न मिलने से लोगों ने नाराजगी जताई है।