News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो सीओ ने चलाया हेलमेट जांच अभियान, दी हिदायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो प्रखंड के अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार की संध्या फुसरो नगर के भुनेश्वर सिंह पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान मुख्य पथ से आवागमन करने वाले बिना हेलमेट व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोक कर जांच किया। जांच करने के उपरांत हिदायत देते हुए सभी को छोड़ा दिया गया। बिना हेलमेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेलमेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया, साथ ही उन्होंने सुरक्षित तरह से वाहन चलाने की हिदायत दी। सीओ ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है। हेलमेट पहनने से लोग सुरक्षित अपनी बाइक चला सकते है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस तरह का जांच अभियान बहुत जरूरी है। कहा कि लोगों को खुद जागरूक होकर हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। यह आपके जीवन के लिए अति आवश्यक है। इस जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों में डर बना रहे। कहा कि सभी चालक सुरक्षित होकर वाहन चलाए, इससे आप तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान में पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।

Related posts

बुजुर्ग से धोखाधड़ी कर लिखवाई जमीन, पीड़ित ने डीएम से बैनामा निरस्त किए जाने की लगाई गुहार

Manisha Kumari

संत पूज्य श्री गुरुदेव 108 विद्या सागर जी महाराज के समाधिमरण पर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

Manisha Kumari

नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस का लाठीचार्ज

News Desk

Leave a Comment