News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

इंदौर की पावन भूमि पर एन.जी.ओ फागउत्सव व होली मिलन समारोह का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पहली बार इंदौर की पावन भूमि पर एन.जी.ओ फागउत्सव व होली मिलन समारोह का आयोजन गांधी हाल में आयोजित किया गया। ये चमक ये दमक फेम पंडित सुधीर जी व्यास द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसने सभी को मंत्रमुक्त कर दिया, वृंदावन से आए कलाकारों ने भी लोगो को घूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यकर्म के बाद सभी संस्थाओं ने सामूहिक भोजन भी साथ ही किया। कार्यकम में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, देवास आदि शहरों से करीब 250 एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यकम की शुरुआत मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ ने एक नए नवाचार के साथ की जिसमे गोपुजन के साथ कार्यकर्म की शुरुआत की गई। आयोजन में तरह के स्टॉल भी आकर्षण का केंद रहे, हेल्प 24 द्वारा हजारों व्यक्तियो की निशुल्क जांच भी की गई। मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ ने कार्यकम के दौरान भारत के पहले एनजीओ अखबार का भी विमोचन किया। कार्यकर्म का आयोजन मध्यप्रदेश एन.जी.ओ महासंघ ने अपने सहयोगी एन.जी.ओ के साथ किया। यह जानकारी मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ के अध्यक्ष शशि सातपुते जी द्वारा प्राप्त हुई।

Related posts

इनमोसा ने सीसीएल प्रबंधन के साथ कई मुद्दों पर विस्तार से की चर्चा

News Desk

संभल में बवाल के बीच जामा मस्जिद का सर्वे पूरा, एसपी बोले- ‘उपद्रवियों पर करेंगे कार्रवाई’

Manisha Kumari

बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता संध के देखरेख में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment