News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

चौरसिया समाज का 40 वाॅ होली मिलन समारोह धुमधाम से मनाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : अखिल भारतीय चौरसिया कल्याण समिति द्वारा आयोजित चौरसिया समाज का 40 वाॅ होली मिलन समारोह हर्षोउल्लास की बीच सूर्या होटल मेें धूमधाम व हर्षउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाष चौरसिया रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ परम् पूज्य आदि गुरू महर्षि चैऋषि महराज जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रवज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। इसके बाद बच्चो के द्वारा बलम पिचकारी के गाने में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमे समाज के 10 वर्ष से कम बच्चे ने भाग लिया वैष्वनी, श्रेया, अकृति, प्रखर, अमिषा चौरसिया ने नृत्य पर उपस्थिति लोगो ने तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया। समाज की महिलाओं ने ढोलक एवं मजीरा होली गीतो का प्रस्तुति की साथ ही सामूहिक होली गीत गये। उपस्थित सभी महिलाओं ने फूलो की होली खेली एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह में भगवान राधा कृष्ण की सुन्दर झकियोे के गीतो में सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, साथ ही फूलो की होली का भी चौरसिया समाज के बच्चो, बडो ने भी जमकर होली का अनन्द लिया और सभी का मन मोह लिया श्री राधे कृष्ण चौरसिया ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहाॅ एकता में बड़ा बल है। समाज को संगठित होना चाहिए षिक्षा एवं राजनीति के बल पर समाज तरक्की की ओर अग्रसरित हो कार्यक्रम का संचालन महेष चौरसिया एवं सतीष चौरसिया ने किया। अध्यक्ष अमित चौरसिया के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अमित, महामंत्री गंगेश चौरसिया, कोषध्यक्ष साकेत चौरसिया, वरि0 उपाध्यक्ष प्रमोद चौरसिया का विषेश योगदान रहा। अन्त में बच्चो के उत्साह के लिए बच्चो को पुरस्कार भी दिये गये एवं आर्शीवचन के साथ फूलो की होली खेली गई। इस अवसर पर रवि कृष्ण, बी0एल0 चौरसिया, जय शंकर चौरसिया, संदीप, हेमन्त, विजय, सुरेन्द्र, अनुराग(अंकुर), स्वष्तिक, अंजनी, षिवम्, विनोद, ज्ञानू, श्रीरंग, विनोद, अश्वनी, ननकऊ, हरि प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, अमित, गगन, लवी, रवि, राजन बाबा, संजय, ज्योती, अंजू, अनुराधा, चारूल, मोनी, रूची ममता, अंजू, पम्मी, निधि, नीलम, अस्मिता, गुॅजन, प्रखर आदि लोग विषेष रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

राही ग्राम में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुई मारपीट में 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

News Desk

ऊंचाहार थाने की पुलिस के खिलाफ एसपी ऑफिश के बाहर किया गया प्रदर्शन

News Desk

गोमिया प्रखण्ड में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली

Manisha Kumari

Leave a Comment