आरटीओ कार्यालय जा रहें प्राइवेट वाहनों के मालिकों से जबरन भराया जा रहा फार्म
प्राइवेट वाहनों मालिकों में आरटीओ विभाग के खिलाफ जताई नाराज़गी
मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत कर जांच कराने की मांग : प्राइवेट वाहन मालिक
रायबरेली : लोकसभा चुनाव को लेकर जहां जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारीयों में जुटा हुआ है और निष्पक्ष व निर्भीक होकर चुनाव कराने का दम भर रहा है।लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसी क्रम में चुनाव को लेकर उप संभागीय परिवहन विभाग को जिम्मेदारी मिली है, कि मतदान कर्मियों को मतदान स्थल तक सभी कर्मियों को लाने ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराएगा, जिसके लिए अभी से ही जिन वाहनों को चुनाव में लिया जा रहा है। उसको चुनाव में लगाने के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें दर्जनों वाहन रखने वाले मालिकों को छोड़कर गरीब तबके वह रोजाना जिस वाहन को चला कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन वाहनों को जबरन फार्म भरवा कर एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह द्वारा चुनाव कार्य के लिए उपयोग किया जा रहा है। जिससे निम्न वर्ग के वाहन चालकों में एआरटीओ प्ररावर्तन के खिलाफ रोष व्याप्त है। जिले भर से वाहनों को चुनाव के लिए संग्रहित किया जा रहा है। यहां जिन वाहन मालिकों के वाहन चुनाव में जबरन लगाए जा रहे हैं। उन में जितेंद्र कुमार ,राजीव कुमार, अमित कुमार शिव शंकर, विजय कुमार, अजय यादव, राम सिंह यादव, सहित अन्य लोग हैं। जिन्होंने विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है और जांच कर कार्यवाही की मांग की है।