News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्टेकहोल्डर के साथ बैठक आयोजित किया, पॉच योजनाओ को द्यरातल में उतारने पर हुआ विचार – विमर्श

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509


फुसरो नप कार्यालय के सभागार में प्रस्तावित योजनाओ के लिए डीपीआर तैयार करने हेतु फुसरो स्टेकहोल्डर की एक बैठक आयोजित की गयी। प्रस्तावित योजना तथा फुसरो बस पड़ाव, वेंडिंग जोन, मल्टी स्टोरेज काम्प्लेक्स, कार्यालय भवन, शारदा कॉलोनी में पार्क, मल्टी पर्पस कल्चर काम्प्लेक्स, मकोली नीचे धोडा में विवाह मंडप, बड़ा पुल निर्माण से मास इन वोइड एवं एनएसएस संबंधित एजेंसी के द्वारा प्रॉजेक्टर के माध्यम से तैयार की गई। यहाँ  जुडको के प्रत्युस चौधरी, विमल टोपो एवं एनएसएस के अशोक कुमार व अभिषेक कुमार ने डीपीआर दिखाया एवं उस पर परिचर्चा की गईं। फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने बताया कि नप क्षेत्र में विकास कार्यो को आगे बढाते हुए विभाग को योजनाओ का प्रपोजल भेजा गया था, इसी के तहत स्टेकहोल्डरो के साथ विचार- विमर्श हुई। जिसमे पॉच योजनाओ का धरातल पर उतारने हेतु कार्यक्रम हुई। यहॉ स्टेकहोल्डर द्वारा कुछ इनपुट मिला है इसे सामायोजित कर लिया जाएगा। इसके लिए जुडको को निर्देश दे दिया गया है।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी, युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष वैभव चौरसिया, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, कनीय अभियंता राजेश कुमार, प्रधान सहायक हरेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर कुमार निशांत, राजीव रंजन, शंकर कुमार, तपन कुमार अडडी, दिव्यांश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, लालमोहन महतो, गेंदों ठाकुर, रीता देवी, बेबी देवी, लक्ष्मी सिंह, दीपक सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

चार दिवसीय बेस्ट डिप्लोमेट सिमुलेशन कार्यक्रम से भाग लेकर लौटे युवक का झामुमो के लोगो ने किया भव्य स्वागत

News Desk

अशोकनगर के जलसा सभागार में पुनर्स्थापना एवं पुनर्वास पर विचार गोष्ठी आयोजन

Manisha Kumari

झारखंड आवासीय विद्यालय का हुआ उद्घाटन

Manisha Kumari

Leave a Comment