News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया में दो अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो अनुमंडल के गोमिया और आईईएल थाना क्षेत्र में अलग अलग दो अज्ञात शव बरामद किया गया है। एक व्यक्ति की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई है, वहीं दूसरा शव कोनार नदी से बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट रविवार की रात को एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। गोमिया थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ने उसे तत्काल गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उसकी पहचान के लिए जांच पड़ताल कर रही है। दूसरा शव सोमवार की अहले सुबह ससबेड़ा पंचायत के चिरुबदार स्थित कोनार नदी में झाड़ी में फंसा हुआ एक व्यक्ति का शव देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत आईईएल थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बरामद किया। पानी में रहने के कारण शव फूल गया है। उसकी भी पहचान के लिए पुलिस लगी हुई है।

Related posts

पलिहारी गुरुडीह पंचायत के भीखा आहरा तालाब के श्रद्धा स्थल पर गुमटी रख किया गया अतिक्रमण

News Desk

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला की मांग को लेकर समिति के संयोजक निकले प्रवास पर

News Desk

कस्तूरबा श्री विद्यानिकेतन ढोरी में कन्या भारती का गठन

News Desk

Leave a Comment