News Nation Bharat
झारखंडराज्य

करगली: भाजपा पिछडा जाति मोर्चा का सामाजिक सम्मेलन सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भारतीय जनता पार्टी पिछडा जाति मोर्चा के द्वारा सामाजिक सम्मेलन का आयोजन करगली गेट स्थित आजसु कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन साव व संचालन राजेश वर्णवाल ने किया। यहाँ लोगो ने कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश राष्द्रीय कार्यकारीणी सदस्य देवनारायण प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि दस वर्षों के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन से पिछड़ा वर्ग को सामाजिक और आर्थिक विकास में निरंतर बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री बनते ही वर्षों से कांग्रेसी उपेक्षा के शिकार ओबीसी समाज के मान सम्मान और समग्र उत्थान का जो संकल्प मोदी जी ने लिया था वह अब जमीन पर दिखाई दे रहा है। पिछड़ों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है केंद्र की मोदी सरकार। कहा कि हम सभी लोग इस भारत को दुनिया के देश में सबसे अग्रणी देश के रूप में देखना चाहते हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कारण देश में अर्थव्यवस्था हमारा जो 11वां स्थान पर था आज हम पांचवा स्थान पर आए हैं। हमारे प्रधानमंत्री हम लोगों के बीच के हैं उनके सूझबूझ से वैक्सीन 9 महीना में एक नहीं दो प्रकार का वैक्सीन बनाया गया और 140 करोड लोगों को डबल डोज नहीं ट्रिपल डॉज में देने का काम किया गया। पूरे भारतवर्ष को सुरक्षित करने का काम किया तो नरेंद्र भाई मोदी ने किया। प्रधानमंत्री मोदी के कारण इस बात से हम लोगों को गर्व होना चाहिए और हमने दुनिया के 100 से अधिक देशों को वैक्सीन देने का काम किया एवं वहां के लोगों को बचाने का काम किया। वहीं कांग्रेस के प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस ने इस देश को 55 साल तक लूटा और ओबीसी परिवार को कहीं जगह नहीं दिया। हमारे प्रधानमंत्री ने कोरोना कल में जो डबल राशन, कल्याण योजना के तहत 10 किलो राशन प्रति माह देने का काम किया और लगातार उस राशन को आज 5 किलो प्रति यूनिट को दिया जा रहा है। हर घर को हर भूखे परिवार को 80 करोड लोगों को जिंदा रखने का काम किए हैं। इस बात को हम लोगों को नहीं भूलना चाहिए और जिनका आवास नहीं है वैसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास देकर शोभित करने का काम किए हैं। कहा कि राज्य में जो भ्रष्टाचार सरकार बैठा हुआ है उस सरकार को भी उखाड़ कर फेंकना है। इसके बाद 5 महीना के अंदर राज्य का भी चुनाव होना है। भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड व भारत बनाना है। आज जितने भ्रष्टाचारी लोग हैं बारी-बारी से जेल जा रहे हैं। आज उनके लोग कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सीबीआई लगा दिए हैं और जानबूझकर हम लोगों को परेशान कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के लोग पहले अपने परिवार के लिए काम करता है, अपने लिए काम करता है। अपने परिवार को गलत तरीके से धन संपत्ति देने का काम करता है। एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि ओबिसी मोर्चा जिसकी आबादी पूरे भारत में 53% प्रतिशत है, जो सबसे बड़ी आबादी है। यहॉ ओबीसी मोर्चा का सबसे बड़ा योगदान है, इस देश में समाज सेवा में, हर वर्ग में ओबीसी मोर्चा का सबसे बड़ा योगदान होता है। कहा कि प्रधानमंत्री जी ओबीसी से आते हैं ऐसे तो हर समाज के नेता है. हमारा इस देश में कोई चिंता किया है तो नरेंद्र भाई मोदी, दूसरा कोई नहीं किया। ओबीसी मोर्चा के साथ खास करके झारखंड में हेमंत सोरेन का सरकार जो ओबीसी विरोधी है। इंडिया गठबंधन ओबीसी का आरक्षण बिल्कुल साफ कर दिया जब इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं था। नगर परिषद, नगर पंचायत और नगर निगम का चुनाव आज 2 साल, ढाई साल से बंद पड़ा हुआ है. विकास का काम पूरा बाधित है। बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को आगे बढ़ने का काम किया है।

कार्यक्रम को संबोधन डॉ प्रहलाद बरनवाल, ईश्वरचंद प्रजापति, भरत यादव, बिनोद महतो, टीनू सिंह, प्रकाश सिंह, गिरिजा देवी, देवी दास, विश्वनाथ यादव, संजय प्रसाद, सुरजमल नायक, काशीनाथ सिंह, लक्ष्मण नायक, अर्चना सिंह, कृष्ण कुमार, विनय सिंह आदि लोगो ने किया। मौके पर आजसु नेता संतोष महतो, भाजपा के बिनोद कुमार, मुकेश चौरसिया, दिनेश यादव, भरत बर्मा, जितेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंह यादव, अनिल गुप्ता, रामु तॉती, चंदन राम, वीणा देवी आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

जनपदीय माध्यमिक विद्यालय खेल समिति की वार्षिक बैठक सकुशल संपन्न

News Desk

बेरमो : 14वाँ टिकैत कुमार महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर 2024 तक

News Desk

गणतंत्र दिवस पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Manisha Kumari

Leave a Comment