रायबरेली : जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल एवम शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों के साथ बचत भवन में बैठक की। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्वाचन से संबंधित जिम्मेदारियां दी गई है। उसका पालन करना सुनिश्चित करें। आयोग से प्राप्त निर्देशों की प्रतियां समय-समय पर संबंधित प्रभारी अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए। निर्धारित समय सारणी व निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाए। अपने कार्य एवं दायित्व के निर्वहन में आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देशों का पालन न करने के फलस्वरूप किसी भी त्रुटि के लिए संबंधित नोडल अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों से उनसे संबंधित कार्यों की प्रगति जानी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नगर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।