News Nation Bharat
झारखंडराज्य

देवीपुर गांव के सामाजिक लोगो ने किया अखाड़ा प्रमुखों के बीच पुरुस्कार वितरण

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर में रामनवमी के अवसर पर पंचायत के देवीपुर ग्रामीणों के सहयोग से समाजिक लोगो के द्वारा माँ खेलायचंडी मंदिर स्थित खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजन कर देवीपुर एवं आसपास के अखाड़ा प्रमुखों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान रामभक्तों केबीच शरबत और चना, गुड़ का प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में शामिल समाजिक लोगो ने पंचायत क्षेत्रवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी और कहा की देवीपुर ग्रामीणों सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया है। आगे भी इस तरह का भव्य कार्यक्रम चलता रहेगा। वही उन्होंने यहांपर इससे ओर भव्य कार्यक्रम करने की बात कही। यहां कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड समृद्धि ट्रस्ट सचिव सह समाजसेवी रंजीत प्रजापति ने किया। मौके पर गांव के कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

तुलसी दिवस के अवसर पर राधा ग्राम बड़बाद में सनातनी एकता सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन

Manisha Kumari

केमरी के पजईया गांव में बकरियां चराने के दौरान भाखड़ा नदी में डूबे किशोर

News Desk

Ranchi : जेवीएम, श्यामली स्कूल में क्लेडियोस्कोप’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

PRIYA SINGH

Leave a Comment