News Nation Bharat
क्राइमझारखंडदेश - विदेशराज्य

भारत में अवैध रूप से घुसी तीन बांग्लादेशी युवतियां रांची के रिसॉर्ट से गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : बरियातू थाना पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली तीन बांग्लादेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया है। इनमें निम्पी बरुआ, सरमीन अख्तर, निपा अख्तर उर्फ खुशी शामिल हैं। तीनों बांग्लादेश के चटग्राम की रहने वाली हैं। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, तीन मोबाइल और एक आईफोन बरामद हुआ है। तीनों ने रात के अंधेरे में तार काट कर बार्डर क्रॉस किया था। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी लड़कियां बरियातू के हिल व्यू रोड स्थित होटल बाली रिसोर्ट में अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रुकी हुई है। सूचना के बाद सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई। इस दौरान तीन लड़कियों को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों बांग्लादेश की रहने वाली हैं, जिन्होंने रात के अंधेरे में तार काट कर बार्डर क्रॉस किया था। इन लड़कियों के फर्जी तरीके से भारत में बनाये गये आधार कार्ड में पायल दास, अनिका दत्ता और खुशी नाम लिखा है। गहन पूछताछ में पता चला कि इन सभी का नाम निम्पी बरुआ उर्फ पायल दास, सरमीन अख्तर उर्फ अनिता दत्ता, निपा अख्तर है

Related posts

किसान की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

News Desk

तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाडीह में हुआ शुरू

News Desk

शहर के रेलवे स्टेशन के पास से लापता हुए बच्चे की खोजबीन के लिए पिता लगा रहा चक्कर

Manisha Kumari

Leave a Comment