फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्वार्टर निवासी सह भाजपा फुसरो मंडल के पूर्व अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह की पत्नी कुंती देवी का निधन 6 जून को हो गई थी। वो काफी समय से बीमार चल रही थी, उनके निधन से परिवार शोक में डूब गया है। वहीं बेरमो के बीजेपी सहित कई दल के लोग के नेताओं ने भी अपना दुख जाहिर किया है, साथ ही प्रभु से प्रार्थना कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। कुन्ती देवी भाजपा के आजीवन सदस्य थे। उन्होने फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार से वार्ड पार्षद के चुनाव भी लडी थी। उनके निधन की खबर मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ता उनके घर परिवार को सांत्वना देने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।