बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम आफिस सभागार में शनिवार को 07 सेवानिवृत कर्मियो को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। सेवानिवृत कर्मचारियों को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक रंजय सिंहा एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने शाल ओढ़ाकर मोमेंटो व श्रीफल प्रदान किया। जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि इन सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के हित में काफी योगदान दिया है। कहा कि नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने का मिला है।

मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, कार्मिक प्रबंधक माला कुमारी एवं मो. तौकीर सहित यूनियन प्रतिनिधियों में आर उनेश, विनय सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद,महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता, कैलाश ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।