सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के अनुपालन में गुरुवार 11 जुलाई को तेनुघाट जेल में टेलीमेडिसिन सेवा प्रारम्भ किया गया। इसमें ई संजीवनी एप्प के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों के द्वारा कारा में संसिमित दस बीमार बंदियों का इलाज और जांच किया गया । जिसके इस कारा में सिविल सर्जन बोकारो द्वारा राज कुमार मीना सी एच ओ अलगड्डा को प्रतिनियुक्त किया गया । जिसके द्वारा कारा में प्रतिनियुक्त कंपाउंडर संजय मंडल को इसके उपयोग संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया । उक्त बारे में जेलर नीरज कुमार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार जेल में टेलीमेडिसिन सेवा प्रारम्भ किया गया है । जिससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंदियों का इलाज और जांच जेल में ही किया जाएगा । बंदियों को जांच और इलाज के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी । जिसके तहत आज दस बंदियों का इलाज और जांच किया गया । इस अवसर पर विजय कुमार, संजय मंडल आदि मौजूद थे ।