News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

इंदौर : घर की खिडकी मे हाथ डालकर बैग चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान

इंदौर मे अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त महोदय राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय कानुन व्यवस्था अमित सिह, पुलिस आयुक्त जोन – 02 अभिनव विश्वकर्मा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02 अमरेन्द्र सिह एंव सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मण्डलोई के द्वारा दिये गये थे तथा बढते हुए अपराधो मे तुंरत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

थाना तिलक नगर मे दिनांक 19.05.2024 को फरियादी रीतेश जैन ने पिता रिषभ कुमार जैन निवासी – 126 महावीर नगर इंदौर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि कि दिनाकं 18.05.2024 को सुबह करीबन 9.30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर की खिडकी मे हाथ डालकर बैग चोरी कर ले गया। जिसमे 15000 रुपये नगदी व सोने के आअगुठी व कान के टॉपस थे फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 152/24 धारा-380 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया। प्रकरण के त्वरित निराकरण एंव आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे तुरंत एक टीम गठित की गई।

जिस पर थाना प्रभारी थाना तिलक नगर इंदौर को तुरंत टीम गठित कर निर्देशित किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए संदिग्धो व पूर्व नकबजनो से पुछताछ की गई। दिनांक 22.07.2024 को विश्वनिय मुखबीर से सुचना प्राप्त हई कि एक लडका जो काली रंग की टी शर्ट मे चमेली पार्क मे घुम रहा है। मुखबीर कि सुचना पर संदिग्ध को पकडकर शाक्ति से पुछताछ की गई। जिस पर आरोपी जगदीश राठौर पिता श्यामलाल राठौर उम्र 29 साल निवासी 51 विनोबा नगर जैन मंदिर के पास इंदौर द्वारा दिनांक 18.05.2024 को महावीर नगर से चोरी करना कबुल किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया तथा से चोरी गया मश्रुका दो सोने की अगुठी ओर एक जोडी कान के टॉपस व नगदी जप्त किया।

उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी तिलक नगर अजय कुमार नायर स.उ.नि. संजय सिह चौहान, प्र.आर 1655 दिलीप, प्र.आर 3016 मुजफ्फर शेख, आर. 3592 पप्पु रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।

Related posts

बॉबी एंटरटेनमेंट ने प्रेस क्लब में झारखंड रनवे वीक 2024 का पोस्टर लॉन्च किया

News Desk

रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का करवाया गया शैक्षणिक भ्रमण

News Desk

भाजपा जिला प्रतिनिधि बनाए गए राज नरायन व अमावां से मंडल अध्यक्ष मंजेश

Manisha Kumari

Leave a Comment