News Nation Bharat
झारखंडदेश - विदेशराज्य

चार दिवसीय बेस्ट डिप्लोमेट सिमुलेशन कार्यक्रम से भाग लेकर लौटे युवक का झामुमो के लोगो ने किया भव्य स्वागत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित चार दिवसीय बेस्ट डिप्लोमेट सिमुलेशन प्रोग्राम में शामिल होकर मंगलवार को फुसरो घुटियाटांड निवासी इमरान खान बेरमो पहुंचे। बेरमो पहुंचने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक कुमार महतो के नेतृत्व में करगली गेट में इमरान खान का भव्य स्वागत किया गया। इमरान ने बताया कि 18 से 21 जुलाई तक मलेशिया में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। इमरान खान ने कहा कि विभिन्न देशों से लगभग 90 देश के लोग शिविर में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान 20 देश के लोगों मिलकर एक टीम बनाया, जिसका लीडर खुद बने थे। टीम के साथ मिलकर एक पॉलिसी पेपर का निर्माण किया गया जिसका 60 देश के लोगों ने समर्थन किया। कहा कि कार्यक्रम में उनके टीम में शामिल पांच देश नाइजीरिया, बेलारूस, लक्जमबर्ग, यूएसए व कैमरून को अवार्ड देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रोग्राम में उनका टापिक वर्ल्ड के रिफ्यूजी कैंप से में उसमें वाटर की क्रेसीस को दूर करने के वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण कराने आदि सुझाव दिया गया। कहा कि सितंबर माह में आयोजित होने वाले चार दिवसीय कैंप लंदन में आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर उन्होंने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित पॉलिसी पेपर जमा किया है संभवत उन्हें लंदन भी जाने का अवसर मिलेगा। जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर किशोर कुमार, आलमगीर खान, मेहताब खान, टिंकू महतो, बबलू खान, रामअवतार सिंह आदि थे।

Related posts

बेरमो कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार संपन्न

Manisha Kumari

गिरिडीह संसदीय सीट पर रस्साकसी लगातार जारी

Manisha Kumari

देश का नेतृत्व करने में कायस्थ समाज सक्षम : डॉ. अरुण सक्सेना

News Desk

Leave a Comment