रायबरेली में योगी सरकार के नियमों और मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं एक तरफ योगी सरकार ने कहा कि कहीं भी अवैध वसूली नहीं होगी, लेकिन रायबरेली में आदेश जारी करने के बाद भी अवैध वसूली जोड़ों पर है। यहां बेखौफ होकर कानून व्यवस्था को ताख पर रखकर थाना क्षेत्रों में जमकर अवैध वसूली हो रही है। आरोप है कि अवैध वसूली का पैसा ना देने पर और उसका विरोध करने पर वसूली करने वाले दबंगों ने एक ऑटो चालक को जमकर पीट दिया। जिसके बाद सैकड़ो ऑटो चालकों ने धरना प्रदर्शन किया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के भरोसा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास शारदा नहर पर ऑटो चालकों से हो रही रोजाना अवैध वसूली का विरोध करने पर एक ऑटो चालक को अवैध वसूली करने वाले लोगों ने जमकर पीट दिया। जिसको लेकर सैकड़ो ऑटो चालकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची भदोखर थाने की पुलिस द्वारा मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित ऑटो चालक शिवम कुमार ने बताया कि वह ऑटो लेकर एक सवारी बिठाकर ले जा रहा था। तभी अवैध वसूली करने वाले लोगों ने रिक्शा चालक को रोक कर टोकन लेने की बात कही जिसका विरोध ऑटो चालक ने किया तो मौजूद दबंगों ने उसे बेरहमी से पीट दिया। फिलहाल भदोखर थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो चुकी है मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।