दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा ने शाखा भवन में आज वित्तीय ज्ञान मेला प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रांची के विशेषज्ञ सीए विशाल चंद्र ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धन वृद्धि: बाबजूद समय के साथ बढ़ती महंगाई से आपकी कमाई की खरीद क्षमता कम हो जाती है। निवेश इस कमी को पूरा करता है और आपके धन को बढ़ाता है। आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति: चाहे वह घर खरीदना हो, बच्चों की पढ़ाई हो, रिटायरमेंट के लिए तैयारी हो, निवेश आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है। उन्होंने कहा की हर व्यक्ति को आय के एक श्रोत पर आश्रित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने कमाई का एक हिस्सा व्यक्ति को अपने आयु और जोखिम लेने कि छमता के अनुसार अपने भविष्य की सुरक्षा और जरूरतों को देखते निवेश करना चाहिए। उन्होंने बताया की निवेश और बचत दोनों अलग हैं, निवेश के विभिन्न साधनो जैसे कैपिटल मार्केट, बैंको की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम, सोना और चांदी, फोरेक्स, क्रिप्टो करेंसी की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी चीज में निवेश से पहले इस निवेश में सम्बंधित जोखिम, मुद्रास्फीति का असर, अवधी और अपने निवेश को निकालने सम्बंधित कठिनाइयों पर ध्यान देना आवश्यक है, साथ ही यदि शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं, तो हमें जिस भी कंपनी के शेयर में निवेश करना हो उसके बैलेंस शीट, कंपनी का व्यवसाय और इसके प्रतिस्पर्धी कंपनियों से इसके आय व्यय और व्यवसाय कि तुलना करना आवश्यक है। उन्होंने निवेश की सुरक्षा हेतु सरकार के द्वारा की गयी उपायों पर भी चर्चा किया, साथ ही उन्होंने विभिन्न निवेशों पर लगने वाले टैक्स के बारे में भी विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम के आरम्भ में इस वित्तीय ज्ञान मेला में रांची के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न पेशेवर के लोगों को सम्बोधित करते हुए रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने बताया कि आई सी इ आई की फाइनेंसियल टैक्स लिटरेसी डायरेक्टरेट के द्वारा पुरे देश में अपने शाखाओं के माध्यम से आज वित्तीय ज्ञान मेला कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इंस्टिट्यूट इसके माध्यम से देश में लोगों के बीच वित्त से संबधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता लाने हेतु महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी 60 से अधिक लोगों को निवेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने और अपने निवेश कि प्लानिंग के लिए महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त होगी।