कैंडल मार्च में अनुमंडलीय अस्पताल, सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी, रीजनल अस्पताल करगली के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे
फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल से फुसरो बाजार होते हुए केन्द्रीय अस्पताल ढोरी तक कोलकाता की मेडिकल छात्रा मोमिता रॉय के साथ दुष्कर्म, हत्या के विरोध और परिजनों को न्याय और मुआवजा की मांग को लेकर डॉक्टर उषा सिंह के नेतृत्व मे कैंडल मार्च निकाला गया। पश्चिम बंगाल के कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में शनिवार शाम को फुसरो अनुमंडलीय अस्पताल से कैंडल मार्च निकाला गया। हाथो कैंडल व तख्ती लेकर हत्यारे को फांसी दो, वी वांट जस्टिस, ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस होते हुए सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचा। चिकित्सक डॉक्टर शंकुतला कुमार, डॉक्टर उषा सिंह, डॉक्टर आर एन झा और डॉक्टर संजय कुमार सिंहा ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके विरोध मे कैंडल मार्च निकाला गया। कहा कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार हो गया है, पूरे देश में इस हत्याकांड का विरोध करते हुए लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। कहा कि इस अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने और समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने की भी मांग की है। कहा कि महिला डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना होना शर्मनाक है। यह बहुत ही निंदनीय घृणित घटना है।
कहा है कि देश भर के सभी अस्पतालों को हवाई अड्डों की तरह सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए, ताकि डॉक्टर बिना किसी डर के काम कर सकें. यह आइएमए की 5 मांगों में एक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा को रोकने के लिए एक केंद्रीय कानून भी होना चाहिए। कहा कि 25 राज्यों में डॉक्टरों और अस्पतालों पर हमलों के खिलाफ कानून हैं, लेकिन अब तक किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है। आइएमए ने आरजी कर की पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। भाजपा के निवर्तमान महामंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि महिलाएं आज भी सुरक्षित नहीं है। सरकार को महिलाओं और डॉक्टर के लिए सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है। कैंडल मार्च में डॉक्टर नवीना बारला, डॉक्टर रोहित शर्मा, डॉक्टर पुनीत गुप्ता, डॉ नितीश कुमार, डॉ यामिनी प्रकाश, डॉ प्रेमा ज्योति, डॉ ए कुजूर सहित भाजपा नेता दिनेश सिंह, विकास सिंह, रमेश मिश्रा, सिद्धार्थ, सुमेनदु, कमलाकांत, प्रफुल झा, उमाशंकर महतो, धनेश्वर महतो, शंकर सिंहा, शीतल भट्टाचार्य, दीपक सिंह, निक्की; एलिस, विनीता, सुशील अग्रवाल, हनीफ अंसारी, सीताराम, रंजीत मिश्रा आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।