रायबरेली जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस के अफसर सिर्फ हाथ पर हाथ ऱखकर बैठे नजर आ रहे है। ताजा मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा गांव का है। जहां गांव में लगने वाली बाजार से अज्ञात चोरों ने दो साइकिलो को पार कर दिया। साइकिल चोरी होने से आसपास में हड़कंप मच गया। तत्काल पीड़ित और बाजार आये लोगो ने काफी खोजबीन की लेकिन साइकिल का कोई सुराग नही लग सका। वही पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
धमधमा गांव के रहने वाले पीड़ित राजू ने बताया कि उसका पुत्र रोबिंद बाजार में सब्जी बेचने आया था। तभी किसी अज्ञात चोर ने साइकिल पार कर दी। यही नही रोबिंद के साइकिल के साथ एक महीने के अंदर करीब 5 साइकिल चोरी हो गई। वही बाजार में चाट बतासे की दुकान लगाने वाले विनोद ने बताया कि उनकी भी साइकिल पिछले रविवार को बाजार के दिन चोरी हो गई। वही पुलिस में शिकायत करने के मामले पर पूछे जाने पर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि थाने में शिकायत नही की क्योंकि वहां पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती। वही चोरी की घटना के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है।