News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पिछरी करनडीह में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सीएसआर मद से लगभग चार करोड़ की लागत से विकास योजनाओं का ऑनलाइन किया गया शिलान्यास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पिछरी दक्षिणी पंचायत के करनडीह नहर किनारे चौक में रविवार को सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सीएसआर मद द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ( पतन पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय) शांतनु ठाकुर, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह एवं निर्देशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा की उपस्थिति में सीसीएल के ढोरी जीएम रंजय कुमार सिंहा, विधायक प्रतिनिधि उतम सिंह, बीएमएस नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, पिछरी दक्षिणी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी सहित यूनियन के प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने संयुक्त रुप से शीला पट्ट से पर्दा हटाकर एवं नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।

शिलान्यास समारोह का संचालन दूरदर्शन चैनल का एंकर सरोज झा ने की। मंच पर उपस्थित जीएम, मुखिया एवं यूनियन के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान पंडाल में बड़े स्क्रीन लगाकर मंत्री शांतनु ठाकुर और सीसीएल के अधिकारियों का सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया गया। यहां काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं पुरुष एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ( पतन पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय) श्री ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे झारखंड में पिछरी एक ऐसा जगह है जहाँ विकास की जरूरत थी। पिछरी के विकास के लिए दक्षिणी की मुखिया प्रमीला देवी ने अवगत करायी थी। इसके बाद पिछरी के बिकास की मांग को संज्ञान में लिया गया और योजनाओ को धरातल पर लाने की पहल हुआ। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यो को विकास क ओर ले जा रहे हैं। उनका झारखंड राज्य पर भी विशेष ध्यान है।

सीसीएल निर्देशक कार्मिक श्री मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों को सुविधा को देखते हुए सीएसआर फंड से विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मंत्री व सांसद को आभार व्यक्त किया। कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य किया जा रहा है।

जीएम श्री सिन्हा ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता संकल्प का शपथ दिलाई। यहां करनडीह सहित आस पास के गांवों के लगभग डेढ़ सौ स्कूली बच्चे के बीच सोलर लाइट का वितरण किया गया।

Related posts

Sharda Sinha Death : पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, PM Modi, नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक

News Desk

संजय मेहता को मांडू में मिल रहा अपार जनसमर्थन

Manisha Kumari

समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार का लक्ष्य:रामचंद्र सिंह

Manisha Kumari

Leave a Comment