रिपोर्ट : अविनाश कुमार
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के टोडपुरा में चल रहे शेखावाटी हॉर्स शो में झारखंड के बोकारो जिले के जैनामोड़ स्थित दुर्गा स्टड फार्म के घोड़ों ने जीते एक साथ चार मेडल। जिसमे नर घोड़ों का चैंपियन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का घोड़ा सूचेतक चैंपियन बना। अदन्त बछेरी की चैंपियन बनी बछेरी दुर्गा 2। इस शो के मुख्य अतिथि टोडपुरा सरपंच भंवर सिंह धीवा, विशिष्ट अतिथि रघुवेन्द्र सिंह जी डूंडलोद, शो की जज पूजा गहलोत व डॉ. प्रतीक शाहनी व मेला संयोजक अनिल चौधरी ने दी फार्म के ऑनर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) जी व दिनेश जी भाखर को बधाईयां दी। मेले में गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड के 200 घोड़ों ने भाग लिया।