News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो विधायक ने बेरमो वासियों के सपने को पूरा करते हुए कई योजनाओं का किया शिलान्यास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो विधायक श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी मद तथा योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत पथ प्रमण्डल बोकारो अन्तर्गत बोकारो थर्मल में नरकी-बोकारो पथ (एमडीआर-078) में 11 किलोमीटर के सईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य हेतु परियोजना का शुभ शिलान्यास किया। मौके पर क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे। गोबिन्दपुर ई पंचायत में डीएमएफटी मद् से सीएलएफ भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य 65 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। बेरमो प्रखंड के अमलो में पीएम-एबीएचआईएम योजना अंतर्गत स्वीकृत उपकेन्द्र निर्माण का शिलान्यास किया। यह कार्य 54 लाख रुपए से निर्माण होगा। नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 04 में सबिता मेडिकल से दुर्गा मंदिर होते हुए पुराना सुभाष नगर शिव मंदिर तक डीएमएफटी मद से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य लगभग 32 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। पेटरवार प्रखण्ड के पिछरी दक्षिणी में लिटाटलैंड पुल से पिपराटौँड मेन रोड़ तक 1.05 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य शिलान्यास किया। यह कार्य डीएमएफटी मद से एक करोड़ 32 लख रुपए की लागत से पूरा होगा। चांदो पंचायत अंतर्गत दांतू (एमडीआर-023 पर) सिलिसदम कथारा (एमडीआर-079 पर) पर 31.825 किलोमीटर लंबा सड़क तथा सिलिसदम चलकरी लिंक पथ के चेनेज 5150 से 5420 (कुल लं० 270 मी०) का विशेष मरम्मति कार्य का भी शिलान्यास किया। यह कार्य 50 लाख रुपए की लागत से पूर्ण होगा। जरीडीह प्रखण्ड के जैना पंचायत में बाबा तिलका मांझी चौक से लेकर जरीडीह थाना के आगे तक रोड किनारे दोनो तरफ पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य डीएमएफटी मद से लगभग 5 करोड़ की लागत से पूर्ण होगा। जैना पंचायत के बाबा तिलका मांझी चौक से लेकर आर्यन होटल तक रोड किनारे दोनो तरफ पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य डीएमएफटी मध्य से लगभग चार करोड़ 10 लख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। विधायक श्री सिंह ने सभी संवेदकों को सख्त निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय अनुसार कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर कांग्रेस नेता गणेश मिश्रा, हीरालाल रविदास, अशोक मंडल, राजेश कुमार सिंह, दुर्गा महतो, जेएमएम नेता घुनू हंसदा, मंगल हंसदा, पसस नारायण सिंह संवेदक अभय मिश्रा, सुषमा कुमारी, अरुण सिंह, संतोष कुमार, चंदन राम, सत्यम मिश्रा ग्रामीण उदेश दुबे, अखिलेश मिश्रा, बबलु फ्रांसिस आदि मौजूद थे।

Related posts

इंदौर : जिला जेल की जांच में एक बार फिर किया शर्मिदा, जेल प्रशासन के दोषी कर्मचारी को बताया निर्दोष

Manisha Kumari

फुसरो बाजार खुलते ही बाइक सवार अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर चलाई गोली

News Desk

बेरमो विधायक ने गणतंत्र दिवस के संध्या पर अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो मे 10 लाख की लागत से वाटर हार्वेस्टिंग का शिलान्यास किया

Manisha Kumari

Leave a Comment