News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

रांची : पारसनाथ उरांव ने आजसू पार्टी को छोड़ सैकड़ों समर्थर्को के साथ JLKM का दामन थामा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार

आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह खिजरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव ने शनिवार को आजसू पार्टी से अपना त्याग पत्र दे दिया है। वे लंबे समय से आजसू पार्टी से जुड़े थे। वहीं आजसू पार्टी को छोड़ने के साथ ही पारसनाथ उरांव ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ JLKM यानि झारखंडी लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा का दामन थाम लिया। रांची के गोंदली पोखर स्थित JLKM कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में JLKM के वरीय नेताओं के समक्ष उन्होंने सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और JLKM के सदस्स मौजूद थे।

वहीं पारसनाथ उरांव ने आजसू पार्टी के छोड़ने की असली वजह बताते हुए कहा कि आजसू पार्टी अपनी नीति और सिद्धांत से भटक गई है। जिस सपनों के साथ आजसू पार्टी की स्थापना हुई थी मुझे लगता है कि विपरीत दिशा में कार्य हो रहा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी में आदिवासियों को सम्मान नहीं मिला उस पार्टी के साथ आजसू पार्टी ने हाथ मिलाकर गठबंधन किया इससे मैं काफी आहत हूं। इसलिए आजसू पार्टी को छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि JLKM के अध्यक्ष जयराम महतो के क्रन्तिकारी विचारों से हम सभी काफी प्रभावित है। जयराम महतो के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए JLKM का दामन थामा है।

Related posts

गोमिया काली मंदिर कड़ाके के ठंड में जरूरतमंदों के बीच 151 कंबल का हुआ वितरण

Manisha Kumari

चौबे आए थे छब्बे बनने, दुबे बनकर लौटे

Manisha Kumari

नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस जांच में जुटी

News Desk

Leave a Comment