News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

शाहजहांपुर में स्कूल वैन चालक ने आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शाहजहांपुर में स्कूल वैन चालक ने आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । आरोपी चालक छात्रा को स्कूल ले जाने के लिए निकला था। वैन से उसको बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा स्कूल नही पहुंची तो स्कूल प्रशासन ने परिवार से न आने का कारण पूछा। ये सुनते ही परिवार स्कूल पहुंच गया। स्कूल की तरफ से वैन चालक को फोन करके स्कूल बुलाया गया। आरोपी चालक अपने साथ छात्रा को भी लेकर पहुंचा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना कांट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा स्कूल वैन से पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाती है। सोमवार को छात्रा वैन से स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन वह स्कूल नही पहुंची। वैन चालक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने घर लेकर चला गया। वहां उसके साथ कमरे में दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद जब स्कूल प्रशासन ने छात्रा के परिवार को फोन कर छात्रा के स्कूल आने का कारण पूछा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। परिवार ने स्कूल प्रशासन को जानकारी दी कि छात्रा अपने समय पर ही वैन चालक के साथ स्कूल गई थी। दहशत में आया परिवार स्कूल पहुंच गया। उसके बाद स्कूल की तरफ से चालक को फोन करके स्कूल बुलाया गया। उसके साथ छात्रा भी स्कूल पहुंच गई। परिवार को देखकर छात्रा रोने लगी। उसके हावभाव देखकर परिवार ने अकेले में छात्रा से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी। उसके बाद पीड़िता के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Sharda Sinha Death : पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, PM Modi, नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक

वहीं सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल वैन चालक ने दुष्कर्म किया था। एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके भेज दिया है।

Related posts

बरही में 15 अगस्त को युवा साथी झारखंड का रक्तदान शिविर

News Desk

विधानसभा चुनाव 2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सेविका/सहायिका/बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर एक्टिविटी चलाया गया

Manisha Kumari

करगली में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया

News Desk

Leave a Comment