रायबरेली सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे बाबू मजरे तलरेजा भट्टा नगर की रहने वाली गुड़िया देवी रायबरेली जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया की गाटा संख्या 2162 मे से 60 x25 फुट जमीन रामलखन से लिया था। जिसमे वो झोपड़ी दाल कर गुजर बसर कर रही थी। जैसे तैसे कुछ पैसे का इंतजाम होने पर एक छोटी सा घर बना रही थी कि बिपछ्क्षी रघुनंदन पुत्र रामेश्वर निवासी ने सलोन कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर निर्माण धीन महिला गुड़िया देवी के घर पर दो पुलिस वाले आकर बन रहे घर को रूकवा कर कहा कि पहले जमीन की नाप करवाओ नही तो हम घर बनवाने नही देगे। जमीन नाप के लिए जब पीड़ित महिला लेखपाल के पास गई, तो लेखपाल साहब ने कहा कि पहले बुलेट लाकर दो उसके बाद जमीन की नाप करूंगा। इसी मामले को लेकर पीड़ित महिला ने 5 नवंबर को रायबरेली जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।