रायबरेली में कार्तिक पूर्णिमा महापर्व को लेकर गंगा स्नान के बाद यहां करीब 100 वर्षों से पारंपरिक तरीके से ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जाता है। आपको बता दे कि आज दिनांक 16 नवंबर 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राही बाजार में सुल्तानपुर हाईवे पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दूसरे दिन यहां विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसे हटिया का नाम दिया गया है वर्षों से चली आ रही परंपरा को लेकर इस मेले के आयोजन में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया जाता है जिससे किसी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए यहां के ग्राम प्रधान अमन जयसवाल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के एक दिन बाद यह हटिया मिला होता है। जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचकर मेले में खरीदारी करते हैं और उसका लुफ्त उठाते हैं। यह मेले की परंपरा सदियों से चली आ रही है। लगभग 100 वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ज्यादातर काष्ठ कला की दुकान लगाई जाती हैं और कुछ हस्तकला की दुकान भी लगाई जाती हैं।

इस मेले में दूर दराज से दुकानदार आकर अपनी दुकान लगाते हैं और खरीदारी भी करते हैं मेले में रात्रि को रंगारंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। सबसे बड़ी खासियत इस मेले की यह है कि, यहां के जो सामान लोग खरीद कर ले जाते हैं, वह काफी टिकाऊ और अच्छे होते हैं।