News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

भाजपाई व डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं बधाई के पात्र : आलोक चौरसिया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेदिनीनगर (पलामू) : भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता व क्षेत्र के मतदाता का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मेरे ऊपर पिछले 10 वर्षों से विश्वास करते हुए पुनः अगले 5 वर्षों तक सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। उक्त बातें डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक आलोक चौरसिया ने कही। शनिवार की शाम 6 बजे मतगणना केंद्र से जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नवनिर्वाचित विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करते हुए कमल खिलाने का काम किया है। गरीब, मजदूर व किसान के बेटों को पुनः विधायक बनाया है। इसके लिए डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र वासियों को बधाई, शुभकामनाओं के साथ आभार प्रकट करते हैं। कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का वे पिछले 10 वर्षों से सेवा करते आए हैं। उनके सेवा करने का ही नतीजा है कि क्षेत्र की जनता ने पुण: उन्हें 5 वर्ष के लिए और मौका दिया है। भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी मेहनत व लगन से उन्हें जिताने का काम किया है। कहा कि वे डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास करेंगे।

Related posts

कुमारडुंगी के छोटारायकमन में माघे पर्व के दियुरीयों को पान तांती समाज ने वस्त्र देकर किया सम्मानित

Manisha Kumari

मातम में बदली खुशियां, डीजे बंद करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी

Manisha Kumari

दबंगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दुग्ध वाहन चालक से मारपीट! छीना एटीएम कार्ड, चैन, चाभी और पैसे

Manisha Kumari

Leave a Comment