रिपोर्ट : अविनाश कुमार
पूर्व विधायक छत्रु राम महतो के स्मृति में वीणा परिषद मेलाटांड़ पेटरवार द्वारा खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में छत्रु राम महतो के पुत्र सह जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने पिता के योगदान और समाज के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए कहा कि छत्रु राम महतो हमेशा गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी शामिल हुए। खिचड़ी वितरण के दौरान स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर स्वर्गीय नेता के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। उनका योगदान सदैव प्रेरणा बना रहेगा।