सिल्ली प्रखंड मुख्यालय में झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा 308 साइकिलो का वितरण किया गया। साइकिल का वितरण बड़ामुरी विद्यालय, सिल्ली बोर्ड विद्यालय, टुटकी विद्यालय, पिस्का विद्यालय, लोटा विद्यालय एवं लुपुंग कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच किया गया। साइकिल वितरण का कार्यक्रम सिल्ली जिला परिषद सदस्य (पूर्वी) लक्ष्मी देवी की उपस्थिति में किया गया। मौके पर सिल्ली प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि आठ स्कूलों के बीच साइकिल का वितरण किया गया ताकि बच्चों को स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, बांसारुली पंचायत के मुखिया लालू राम उरांव, मुरी पश्चिमी की मुखिया शीला देवी, सोमरा मांझी, शर्मिला कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार, ज्योति, जीप प्रतिनिधि अखिल महतो इमाम अंसारी शुभम सोनार अशरफ अली इत्यादि उपस्थित रहे।