बृहस्पतिवार को सुकरुफाइल मे परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की 268 वां जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर पुजारीगणो ने पूरी विधि विधान से गुरु घासीदास बाबा का पूजा अर्चना करने के बाद गुरु घासीदास बाबा के जतखाम में झंडारोहण किया गया। उसके बाद गुरु घासीदास बाबा का भोग प्रसाद वितरण के किया गया। इस मौके पर पुजारी भोला भारती, ईश्वर प्रसाद सोनी,निलु राम,चांद शरद निराला, भगतराम साहू, जागेश्वर प्रसाद चौहान, ईश्वर लाल, कौशल प्रसाद, फूल कुमार, बाबूलाल, जगदीश भारती, देशो साहु, प्रहलाद निखील, किशोर साहू, तरूण कुमार, तारा चंद, रवि कुमार, बंटी कुमार, नन्दनी कुमारी, कमला देवी, किरण देवी, सुमन देवी, मुरी बाई, सविता देवी, प्रिती कुमारी, जमुना देवी, सावित्री देवी के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।