रायबरेली में एक ऐसी घटना सामने आई है। जिस पर यह लाइन सटीक बैठती है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है। वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है। यह इस लिए कहा है कि एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई है। यहाँ एक नवजात बच्ची को किसी सूखे कुएं में फेंक कर चला गया। गांव के बाहर एक बाग स्थित कुएं में नवजात बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बच्ची को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया है।घटना आज दिनांक 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार की है। यहां रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के केसरूवा गांव के बाहर बाग स्थित एक कुएं में नवजात बच्ची जीवित हालत में मिली है। जिसको जिला अस्पताल लाया गया है। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया है कि बच्ची को वार्ड में भर्ती कर इलाज जारी किया है। हालत नाजुक बनी हुई है। बच्ची कहा कि की है कहा कि नही कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया है।
previous post