दिल्ली विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली की ओखल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अरीबा खान के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस खास अवसर पर कांग्रेस की महिला प्रत्याशी अरीबा खान ने जोरदार भाषण दिया. जो कि सोशल मीडिया में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
जो भाषण अरीबा खान दिया है। उसे भाषण की तारीफ चारों तरफ सुनने को मिल रही है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ओखला क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. क्योंकि आज राहुल गांधी ओखला में आए हुए हैं. अब हम यहां पर मोहब्बत की पूरी फैक्ट्री खोलने जा रहे हैं।
आपको बता दे की आगे कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान ने शायराना अंदाज मे कहा, ”ए खाक नशीनों उठ बैठो, वो वक्त करीब आ पहुंचा है, जब तख्त गिराए जाएंगे, जब ताज उछाले जाएंगे.”
मैं हर परेशानियों का निदान करूंगी
“एक बार फिर से ओखला के अवाम से मुखातिब हो रही हूं. आज मैं ओखला के मुद्दों पर बात करूंगी. मुझे पता है कि आप लोग को 10 सालों से क्षेत्र की कई प्रकार की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस इलाके पर विकास के मसले पर प्रशासन से आप लोगों को धोखा ही मिला है। केजरीवाल सरकार की इस बेरुखी को मैं महसूस कर सकती हूं, इस क्षेत्र की हर तकलीफ से मैं रूबरू हूं.”
आज मैं आप लोगों यह वादा करती हूं कि आपकी हर प्रकार की परेशानी को दूर करने का प्रयास करूंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं एक ऐसे आदमी की बेटी हूं जिसने हमेशा आपकी रहनुमाई की और आपके सुख-दुख में आपका साथ खड़े रहकर सात दिया हैं।
पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी ने झूठ ही बोला है
कांग्रेस महिला प्रत्याशी अरीबा खान के मुताबिक पिछले 10 वर्षों में ओखला क्षेत्र के लोगों को। बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिसमें से सीवर,बिजली मीटर, जर्जर सड़कें, पीने के पानी का मसला हो या कई बेसिक समस्याओं का सामना इस क्षेत्र की भोली भाली जनता को करना पड़ा दिल्ली सरकार ने ओखला की ओर एक बार भी ध्यान नहीं दिया. हम आज उस मायूसी का बदला लेने के लिए आए हैं. आज हम आप की आवाज को बुलंद करने के लिए आए हैं. अरीबा आज आपकी की तकलीफें बांटने आई है.

शीला सरकार की की जमकर बढ़ाई
कांग्रेस महिला प्रत्याशी अरीबा ने शीला दीक्षित के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 साल में खूबसूरत दिल्ली को बदसूरत बना के रख दिया. केजरीवाल की सरकार ने पिछले 10 सालों में एक स्कूल और अस्पताल ओखला सहित आसपास की विधानसभा क्षेत्रों में नहीं खोले. मैं, आज केजरीवाल जी से पूछती हूं , कि 10 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्या किया?”
एक तरफ केजरीवाल की सरकार कहती है कि 98 प्रतिशत लोगों को दिल्ली में पानी दे दिया. पर 10 साल से ओखला में पानी की एक बूंद नहीं आई. वो कहते हैं हमने शिक्षा पर बड़े भागता है. जो शीला और कांग्रेस पार्टी की देन है.
5 फरवरी को दिखेगी मोहब्बत की दुकान
अरीबा खान ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जितना शुक्रिया अदा करूं, वो कम है. कांग्रेस पार्टी ने मुझे दोबारा मौका दिया है । कि मैं आप लोगों की आवाज बुलंद कर सकूं। पूरी दिल्ली की निगाहें ओखला सीट पर ही टक टकी लगाए बैठे हैं. सभी लोग सोच रहे हैं कि, क्याब5 फरवरी को ओखला में मोहब्बत की दुकान खुल पाएगी। अगर आप लोगों का साथ मिला तो हम जरूर मोहब्बत की दुकान खोलकर आप लोगों की खिदमत करेंगे।