News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

• एक दूसरे को रंग अवीर और गुलाल लगाते हुए सबों ने इस त्योहार का खुशियां साथ- साथ मनायी

होली के उमंग मे युवतियां और महिलाओं ने लिया होली का आनंद

रिपोर्ट : अविनाश कुमार


देश भर में होली का त्योहार बेहद धूमधाम, उल्लास और पूरी मौज-मस्ती के साथ मनाया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर झारखंड, बिहार और देश के तमाम राज्यों में लोगों ने रंगों के इस पर्व को पूरी मौज-मस्ती और खुशी के साथ मनाया। ऐसा ही कुछ नजर झारखंड बोकारो के बेरमो कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ संपन्न देखने को मिला। दो दिनी इस त्योहार के दौरान बच्चे, बड़े समेत सभी उम्र के लोग रंग के मस्ती में डुबे रहे। कथारा के आईबीएम कॉलोनी में होली के रंग में झूमते गाते युवाओं की टोली निकली। एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए सभी ने इस त्योहार की खुशियां साथ साथ मनाई। इस हर्षोउल्लास के त्योहार मे क्षेत्र की युवतियां और महिलाओं भी काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जमकर कर रंगो के त्योहार का लुत्फ उठाते नजर आए और सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपराओं का पालन करते हुए सद्भाव के साथ होली मनाया।

Related posts

कथारा क्षेत्र से स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

News Desk

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटरवार में तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा की हुई शुरूआत

News Desk

हर एक वोट करता है लोकतंत्र को मजबूत, मतदान करें जिम्मेदार बनें

Manisha Kumari

Leave a Comment