रिपोर्ट : अविनाश कुमार
अखिल विश्व गायत्री परिवार, बेरमो प्रखण्ड की बैठक गायत्री ज्ञान मंदिर, करगली बाजार में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल एवं जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा ने किया। यहॉ बताया गया की बैठक का उद्देश्य आगामी माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं ज्योति कलश यात्रा भ्रमण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसम्मति से रथ भ्रमण की सफलता के लिए पुरे बेरमो प्रखण्ड के पंचायत से लेकर गांवों तक गुरुदेव के विचारों को दीप यज्ञ, साहित्य वितरण कर, लोगों को जाग्रित कर सम्मिलित करने का निर्णय लिया गय, साथ ही रथ के भ्रमण के लिए अनेक प्रकार के समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया, गोष्ठी में निर्देश दिया गया की प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल, संस्कृति मंडल से सम्पर्क कर रथ भ्रमण के लिए रुट चार्ट बनाने व प्रशासन को सुचना देने सहित सभी यथोचित कार्य करने हैं।
मौके पर जिला युवा समन्वयक गीता कुमारी, बेरमो प्रखंड महिला समिति समन्वयक आशा देवी, युवा समन्वयक विनय बरनवाल, उपसम्नवयक जितेन्द्र चौहान, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समन्वयक मनोज विश्वकर्मा, गायत्री यज्ञ उपासना समन्वयक डेगलाल महतो, सप्त आंदोलन समन्वयक मनोज साव, उपसम्नवयक संजय सिंह, उपसम्नवयक जय बहादुर थापा, अर्चना बरनवाल, पुनम गुप्ता, उमा चाची, मंजू दी, राधे जी, जगेश्वर मल्लाह, रेवाराम साहू, वासुदेव लाल, अशोक साव, कमलावती देवी, सुजाता गुप्ता, श्वेता बरनवाल, पुजा बरनवाल, शांति देवी, अंजु देवी, सरस्वती देवी, पुनम देवी, डोली देवी, रीता झा आदि लोग मौजूद थे।