News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में 95% अंक पाकर महक मौर्या ने जिले का बढ़ाया मान

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : मंजिल उन्हीं को मिलती है; जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता; हौंसलों से ही उड़ान होती है। रायबरेली जनपद के जेपीएस पब्लिक स्कूल राना नगर स्थित हाईस्कूल कि छात्रा महक मौर्या ने सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल मे 95% अंक लाकर जिले तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। महक मौर्या का सपना है कि एमबीबीएस बनकर देश की सेवा करेगे। रायबरेली जिले के ग्राम गोविंदपुर माधव पोस्ट विशुन दासपुर गांव की रहने वाली छात्रा ने मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड जारी परिणाम में महक मौर्या ने 95 % अंक लाकर नाम को रोशन किया है। महक मौर्या ने बताया कठिन परिश्रम करने से सफलता मिलती है। विद्यालय के साथ घर पर भी तैयारी किया था। जिसके चलते सफलता मिली है। उन्होने कहा मेरा लक्ष्य नीट परीक्षा को उत्तीर्ण कर एमबीबीएस बनकर देश सेवा करने का सपना है। महक मौर्या के पिता समशेर मौर्य ने खुशी जताया है। माता गायत्री मौर्या सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कोडर विकास क्षेत्र राही ने बेटी कि सफलता पर खुशी जताया है। छोटी बहन आस्था मौर्या कक्षा सात मे है।

यह भी पढ़े : Jammu Kashmir Encounter Updates : कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच फिर गोलीबारी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

इस मौके पर श्री के सी सोनकर जी (RSS जिला महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख ) एवं श्री रामलाल जी सहायक अध्यापक ने मिष्ठान खिलाकर बिटिया का उत्साह वर्धन व उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं ग्रामीणों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

Chhath Puja 2024 : क्या है छठ पूजा पर्व का महत्व, जाने क्यों मनाया जाता है यह पर्व

News Desk

पारस हॉस्पिटल को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड का हॉस्पिटल मान्यता के अनुसार मरीज को सुरक्षा और केयर के लिए मिली मान्यता

News Desk

राही ब्लाक में ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment