News Nation Bharat
राज्यक्राइममध्य प्रदेश

बीमा के लिए बेकसूर को जलाया जिंदा, पत्नी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

चित्रकूट जनपद में बीते 30 जून को सड़क किनारे खड़ी जली ऑल्टो कार में लाश मिलने के मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है। जिसपर कार में मिली जली हुई लाश को एमपी के रीवा की रहने वाली महिला ने कार चालक के रूप में अपने पति सुनील सिंह के रूप में शव की शिनाख्त कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन वहीं मृतक कुछ दिनों बाद अपने रिश्तेदारों के यहां जिंदा दिखाई देने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मृत हो चुके सुनील और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूरी घटना का सनसनी खेज खुलासा कर दिया है। मामला राजापुर थाना क्षेत्र के सिकरी अमान गांव का है। जहां बीते 30 जून को सड़क किनारे एक जली हुई कार मिली थी। जिसमें कार के अंदर ड्राइवर की बगल वाली सीट में एक शव के कुछ अवशेष और कुछ टूटी हुई चूड़ियां मिली थी, जो कार की हालत को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कार के अंदर विस्फोट भी हुआ था। जिसपर पुलिस ने हादसा या हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई थी। लेकिन घटना के कुछ घंटे बाद मध्यप्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली हेमा सिंह नाम की महिला कार से बरामद शव के अवशेष को अपने पति के रूप में शिनाख्त किया था, जो पुलिस को भी कार के अंदर से उसके पति का जला हुआ फोन और सिम कार्ड बरामद हुआ था। जिसपर पुलिस भी अब यह एक महज हादसा मान रही थी। लेकिन पुलिस ने मृतक सुनील और उसके परिजनों का DNA टेस्ट कराने की बात कही थी। जिससे शव की पुष्टि हो सके कि यह शव सुनील का है या किसी और का जिसके बाद महिला हेमा सिंह उस शव का अंतिम संस्कार कर आराम से अपने घर पर रह रही थी। तभी पुलिस के जांच के दौरान महिला की हाव भाव कुछ अजीब लग रहे थे और DNA टेस्ट कराने में आनाकानी कर रहे थे। जिसपर पुलिस को शक और बढ़ गया था लेकिन इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिस व्यक्ति का जला हुआ शव कार में मिला था। वह व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां जिंदा घूम रहा है। जिसपर पुलिस ने तुरंत सुनील को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया, तो पति पत्नी द्वारा मिलकर एक निर्दोष व्यक्ति की जिंदा फूंक देने की सनसनी खेज वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जवां गांव के रहने वाले सुनील सिंह ने कुछ लोन लेकर अपनी पत्नी हेमा सिंह को 55 लाख की लागत से एक ब्यूटी पार्लर खुलवाया था, जो पार्लर की कमाई और लोन को बढ़वा कर दो करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्लान लिया। जिससे एक हार्वेस्टर मशीन भी खरीद लिया था। लेकिन महंगे शौक के कारण कोरोना काल में किश्त नहीं भर पा रहा था। तभी उस दौरान उसने युटुब में साउथ मूवी की कहानी को देखकर कि लोन न भरना पड़े और बीमा राशि का लाभ ले सके इसलिए उसने अपने आप को मृत दिखाने के लिए किसी और की हत्या करने की एक खौफनाक साजिश रचना शुरू कर दिया और अपने जैसे कद काठी का एक युवक ढूंढना 2024 से शुरू कर दिया, जो बीते 28 जून को एक शराब की दुकान गया। जहां उसे एक व्यक्ति मिला जिसे अपनी गाड़ी में बैठकर खूब खाना पीना और शराब पिलाकर उसे उसके घर छोड़ दिया और अगले दिन इस घटना को अंजाम देने के लिए अपनी पत्नी को बताकर अगले दिन उसी व्यक्ति को फिर बुलाकर शराब पिलाने के बहाने बुला लिया और घर से उसकी हत्या करने के लिए निकल आया रास्ते भर उसे खूब शराब पिलाता रहा पहले उसे बरगढ़ से प्रयागराज की तरफ ले जा रहा था। लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण प्लान बदल कर उसे चित्रकूट होते हुए लखनऊ के रास्ते जाने का प्लान किया क्यों कि नंदिन कुर्मियान गांव में उसकी ससुराल भी थी और मऊ रामनगर राजापुर मार्ग सूनसान रास्ता भी रहता है। इसीलिए उसने अमान सिकरी गांव में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर जब वह शराब में धुत हो गया, तो गाड़ी का शीशा बंद कर प्लान के तहत गाड़ी में लाए गैस सिलेंडर का स्विच खोल दिया और कपूर उसके ऊपर छिड़काव कर दिया और दो बॉडी स्प्रे भी उसके पास रख दिया जिसके बाद कपूर में आग लगाकर उसके शरीर में आग लगा दिया और गाड़ी से कुछ दूर चला गया। जिसके बाद गाड़ी में विस्फोट होने के बाद वह युवक जिंदा जल गया। जिसके बाद मौके से फरार हो गया था, जो कुछ दिनों बाद आरोपी सुनील के रिश्तेदारी में आने पर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसपर गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा हो गया, जो व्यक्ति को जिंदा जलाया था उस व्यक्ति की शिनाख्त विनय चौहान के रूप में हुई। जिसके भाई ने बताया कि उसका भाई कई दिनों से लापता है। जिसपर मृतक विनय के परिजनों का भी DNA लेकर शव की पुष्टि की जा रही है।

Related posts

रेलवे पुलिस को मिली सफलता, वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले 3 गिरफ्तार

Manisha Kumari

रायबरेली : खेल से खुल रहे हैं अब सरकारी नौकरी के रास्ते : शिक्षक एमएलसी

Manisha Kumari

सिक्किम में अचानक बर्फबारी के बाद फंसे 500 पर्यटक, मदद के लिए पहुंची सेना, किया दिल जीतने वाला काम

Manisha Kumari

Leave a Comment