News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 16 जुलाई 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि

आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा.भूमि और भवन संबंधी निवेश में लाभ होगा.यात्रा के योग हैं .कार्य क्षेत्र पर मेहनत तो करेंगे परन्तु लाभ उचित मात्रा में नही हो सकेगा.कुछ महत्त्वपूर्ण विषयो को लेकर किसी प्रतिद्वन्दी से समझौता करना पड़ सकता है.धन लाभ होगा परन्तु खर्च की तुलना में पर्याप्त नही होगा.गृहस्थ में कुछ ना कुछ उलझनों के बाद भी स्थिति सामान्य बनी रहेगी. नाक-कान-गले संबंधित रोग हो सकते है.

वृष राशि

आज के दिन आप सभी क्षेत्रों से ज्यादा ही उम्मीद लगाए रहेंगे .आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी धन की कमी रहने से महत्त्वपूर्ण कार्य की योजना बनी बनाई रह जायेगी.आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी.नौकरी में पदोन्नति के योग हैं .रात के समय से स्थिति सुधरेगी लाभ की संभावना बनेगी परन्तु समय की कमी भी रहने से लाभ सीमित रहेगा.

मिथुन राशि

आज के दिन मिश्रित रहेगा .स्वभाव दिन भर मनमौजी रहेगा जो मन मे आएगा करेंगे किसी के टोकने पर नाराज हो जाएंगे.कार्य क्षेत्र पर आज दिन भर उदासीनता रहेगी.भाई बंधुओ से गलतफलमी के कारण बहस होगी शांत रहे उन्हें अपनी गलती का अहसास अपने आप हो जाएगा.भागीदारी की योजना बनेगी लेकिन पुराने पैतृक कार्यो में कोई भागीदार ना बनाये अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा.घर मे छूट पुट नोकझोंक लगी रहेगी.

कर्क राशि

आज के दिन व्यवसायी वर्ग और नौकरी पेशा जातक शारीरिक परिश्रम की जगह आज दिमागी कसरत कर लाभ कमाएंगे लेकिन जिस लाभ के हकदार है उतना नही हो पाने पर निराशा भी होगी. स्वभाव में अकड़ रहने पर भी परिजनों से अच्छी पटेगी घर के सदस्य अपने निजी स्वार्थ के लिये आपकी गलतियों को अनदेखा करेंगे जिससे स्वभाव की उद्दंडता बढ़ेगी इस पर नियंत्रण रखें.हाथ पैरों में शिथिलता और जननेन्द्रिय संबंधित शिकायत से परेशानी होगी.

सिंह राशि

आज आपकी वाणी और व्यवहार से किसी का अहित ना हो इसका ध्यान विशेष रूप से रखें .किसी न किसी कार्य मे लगाये रखें इससे मन मे अनर्गल विचार नही आएंगे.दोपहर के बाद स्थिती सुधरने से कार्यो के प्रति गंभीरता आएगी लेकिन कार्य क्षेत्र पर भी ज्यादा व्यवसाय नही मिलेगा. आय व्यय बराबर रहने और खर्च पर जबरदस्ती नियंत्रण करने से आर्थिक संतुलन बना रहेगा.आज परिजनों की अप्रिय बात को अनसुनी करें.

कन्या राशि

आज जिस भी कार्य से लाभ होगा उसमे कुछ न कुछ कमी ही रहेगी ज्यादा पाने के लालच में जितना मिलना है उसमें भी कमी आ सकती है. व्यवसाय में आज किसी को भूलकर भी उधार ना दें अन्यथा वापसी में परेशानी आ सकती है. भाई बंधुओ से पैतृक कार्य अथवा किसी अन्य पुराने कार्य को लेकर अनबन होने की संभावना है निर्णय लेने मे जल्दबाजी ना करें अन्य लोगों के विचार सुनने के बाद ही अपना पक्ष रखें.

तुला राशि

आज के दिन सकारात्मक सोच से से लाभ प्राप्त होगा .घर के साज सज्जा पर खर्च होंगे .घर परिवार में ख़ुशहाली रहेगी .घर मे आज मातृ शक्ति का बोलबाला रहेगा इनसे बनाकर रखने में ही भलाई है अन्यथा दिन शांति से नही बिता पाएंगे.भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध रहेंगे एक दूसरे की बात काटने पर तीखी बहस हो सकती है. माता का सुख उत्तम रहेगा अपनी बात आसानी से मनवा लेंगे.

वृश्चिक राशि

आज दिन भर आप विपरीत लिंगीय आकर्षण में बंधे रहेंगे. धन की आमद होगी लेकिन खर्च निकालने के लिए भी कम पड़ेगी.भाई बहन का अधिक बोलना अखरेगा फिर भी धैर्य बनाये रखें आपके हित की बात की करेंगे.किसी की चुगलखोरी के शिकार बनेंगे.आज अनैतिक साधनों से लाभ आसानी से मिलेगा फिर भी इनसे बचना ही बेहतर रहेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें .

धनु राशि

आज व्यवसायी वर्ग आज संग्रह करने से बचे.पेट संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं .सार्वजनिक क्षेत्र पर तो आपकी छवि धनवान जैसी बनेगी लेकिन अंदर से स्थिति इसके विपरीत रहेगी उधारी को लेकर किसी से किया वादा पूरा ना करने पर अपमानित होना पड़ेगा. जल्दबाजी में कोई भी जोखिम वाला कार्य ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ जाएंगे.

मकर राशि

आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा.दैनिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे इसके बाद कार्य क्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिलेगा.आज आप जो भी कार्य करेंगे उसे बिना किसी सहयोग के पूर्ण कर लेंगे पठन पाठन संबंधित एवं सौंदर्य-साज सज्जा संबंधित कार्य से विशेष लाभ की उम्मीद है. धन की आमद अल्प मात्रा में लेकिन कई बार होने से दिन भर का कोटा पूर्ण कर लेंगे.नौकरी वालो के लिये समय ठीक रहेगा.घर के छोटे छोटे खर्च परेशान करेंगे.

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि दायक रहेगा.जमीन संबंधित एवं भागीदारी के कार्यो से हानि हो सकती है इसके विपरीत कला से जुड़े लोगों को लाभ होगा. थोक अथवा शेयर के कारोबारी निवेश का भरपूर लाभ ले सकेंगे.किसी भी कार्य मे खर्च करने से पीछे नही हटेंगे इससे बीच मे थोड़ी आर्थिक विषमताएं भी आ सकती है.

मीन राशि

आज धन की आमद आवश्यकता से कम ही रहेगी आवश्यक खर्च संचित धन से करने पड़ेंगे. पैतृक सम्पत्ति में निवेश करने से लाभ मिलेगा .आज आपको परिजनों की कोई पुरानी सलाह ना मानने की ग्लानि भी होगी.दुपहर के समय पति पत्नी के बीच कहाँ सुनी हो सकती है. संताने आज्ञाकारी रहेंगी लेकिन कोई गुप्त बात खुलने के कारण इनके प्रति हीन भावना बनेगी.

Related posts

Aaj Ka Panchang 29 अप्रैल 2025 : आज का पंचांग से जानें 29 अप्रैल 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Rashifal 16 अक्टूबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Manisha Kumari

Rashifal 06 नवंबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Manisha Kumari

Leave a Comment