News Nation Bharat
राज्यझारखंड

वाणिज्य विभाग, अर्थशास्त्र विभाग के बी कॉलेज बेरमो एवं राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे फाइनेंशियल एजूकेशन विषय पर कार्यशाला एवं मुख्यमंत्री सारथी योजना अन्तर्गत Employablity Excellence with College Education and Learning, EXCEL ( एक्सेल) का हुआ उद्घाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

एक साथ दो कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को केबी कॉलेज मे प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। पहला कार्यक्रम, वाणिज्य, अर्थशास्त्र विभाग , के बी कॉलेज बेरमो एवं एन आई एस एम के संयुक्त तत्वावधान मे प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार वित्तीय जागरुकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित करते जंतु शास्त्र सभागार मे किया गया। प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने कहा वित्तीय जागरुकता छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। छात्र छात्राएं जागरूक होकर जीवन मे इसे आत्मसात कर सकतें हैं। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि डा एस एन पांडे, सहायक प्राध्यापक, मैनेजमेंट स्टडीज, बी बी एम के यू धनबाद ने वित्तीय जागरुकता विषय पर सभी जानकारियां की अद्यतन जानकारी रखे।

यह कार्यशाला के बाद सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जबकि मंच संचालन का कार्य अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नितीन चेतन तिग्गा, विषय प्रवेश आई क्यू ए सी कॉर्डिनेटर डा अरुण कुमार रॉय महतो, अतिथि का स्वागत भाषण रुसा कोर्डिनेटर प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय ने किया। वही दूसरा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सारथी योजना अन्तर्गत Employablity Excellence with College Education and Learning ( EXCEL) का उद्घाटन , के बी कॉलेज बेरमो प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा द्वारा JIS Foundation के मुख्यमंत्री सारथी योजना का उद्घाटन फीता काटकर किया। मुख्यमंत्री सारथी योजना अन्तर्गत कॉलेज के 120 छात्र छात्राओं को वर्ष भर मे निशुल्क कौशल प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट किया जायेगा।

पांच वर्ष तक JIS Foundation कॉलेज के छात्र छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण का काम करती रहेगी और रोजगार से जोड़ती रहेगी। कार्यशाला , वित्तीय जागरुकता एवं मुख्यमंत्री सारथी योजना का उद्घाटन , दोनों कार्यक्रम मे JIS Foundation के संजय कुमार, सुश्री नूर, रवि कुमार, आकाश कुमार, प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा, बी बी एम के यू मैनेजमेंट स्टडीज के डा एस एन पांडे मुख्य अतिथि, प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय, प्रो गोपाल प्रजापति, डा आर पी पी सिंह, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा प्रभाकर कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो मनोहर मांझी, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो नितिन चेतन तिग्गा, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, रवि कुमार यादविंधु, सदन राम, नदंलाल राम, हरीश नाग, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार, मो साजिद, बालेश्वर यादव , करिश्मा आदि कॉलेज परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही। वही श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, नियोजनालय बोकारो थर्मल के नियोजन पदाधिकारी ने काॅलेज आकर छात्रों का रोजगार पोर्टल पर निबंधन कराने के संबंध मे छात्र छात्राओं के बीच जानकारी दी।

Related posts

काशीनाथ केवट ने झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरन आयोग का पुनर्गठन करने व कार्यकाल का विस्तार करने की मांग

News Desk

रायबरेली : बिजली विभाग और नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा, बिजली के खंभे व तारों को हरे पेड़ की टहनियों, लताओं ने जकड़ा

News Desk

यातायात नियमों का पालन न करने वाले सैकड़ो ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

PRIYA SINGH

Leave a Comment