News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

चौहान गुट ने 75वे गणतंत्र दिवस पर डीएम सहित शहीद परिवारो को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली :- चौहान गुट ने 75वे गणतंत्र दिवस पर डीएम के साथ मिलकर झंडरोहन किया। वही सहित शहीद परिवारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। जिसके बाद वह पुलिस लाइन परेड कार्यक्रम मे शामिल होते हुए ममता हॉस्पिटल का झंडा रोहण किया। ज्ञात हो कि 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में झंडा फहराया। जहां जीसी सिंह चौहान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए डीएम सहित सभी प्रशाशनिक अधिकारियों की टीम को प्रशस्ती पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही शहीद परिवार परिजनों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया की इस बीच राष्ट्रगान के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना और सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। डीएम सहित प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर शहीदों को याद किया। डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जीसी सिंह चौहान ने कहा बड़े ही गर्व की बात है, कि आज हम देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाते हुए महापुरुषों और शहीदों को याद करते हुए उन्हे सम्मानित करने का मौका मिल रहा है। आज ही के दिन संविधान को लागू किया गया था, इसलिए लोग गणतंत्र दिवस को मानते हैं। श्री चौहान पुलिस लाइन परेड कार्यक्रम मे भी शामिल होते हुए मुख्य अतिथि के रूप मे ममता हॉस्पिटल का झंडा रोहण किया। श्री सोनी ने कहा हमारा चौहान गुट सदैव सराहनीय कार्य करते लगातार निशुल्क लावारिस शवों का दाह संस्कार सहित हर प्रशाशन के कार्यो को करने मे अग्रणी भूमिका निभाता है। इस मौके प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के साथ, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिलाध्यक्ष मो उमर, मो आसिफ, मंत्री मो नजर, मीडिया प्रभारी मो वसीम मौजूद रहे।

Related posts

बोकारो थर्मल : मृतक मजदूर के परिवार को (4,50000) चार लाख पचास हजार का चेक सौंपा गया

PRIYA SINGH

भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर कांग्रेसियों ने गृहमंत्री का फूंका पुतला

Manisha Kumari

ऊंचाहार थाने की पुलिस के खिलाफ एसपी ऑफिश के बाहर किया गया प्रदर्शन

News Desk

Leave a Comment