News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

लावारिश शव का पुलिस की निगरानी में रहमान फाउंडेशन कमेटी ने कराया सुपुर्दे खाख

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल के पास मिले लावारिस शव को कब्रिस्तान पर  लाकर रहमान फाउंडेशन कमेटी के द्वारा शव को प्राप्त कर सुपुर्दे खाख किया गया। जो पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के बाद उसको सुपुर्दे खाक किया गया, उक्त शव के बारे मे पुलिस ने सूचना दी की 72 घंटा पहले मृत हालत में जिला अस्पताल के पास से मिला था जिसकी पुलिस द्वारा जांच करने पर मौत हो चुकी थी, तलाशी लेने पर ऐसा कुछ भी नही प्राप्त हुआ जिससे उसके किसी वारिश तक पहुंचा जा सके। अखबार और टीवी पर सूचना देने पर भी जब कोई भी वारिस नहीं आया तो पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव कमेटी को सौंप दिया गया। आपको बता दें उक्त कमेटी द्वारा कई सालों से ये कार्य कर रही है। अब तक कमेटी ने  75 लावारिस शव मुस्लिम समुदाय का दफन करवा चुकी है। कमेटी के सदर आजाद खान ने बताया की अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिलती है तो उस शव को उक्त टीम पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने का कार्य करती है। पुलिस प्रशासन ने बताया की किसी भी लावारिश लाश को 72 घंटे पहचान के लिए रखने के बाद उसको अंतिम संस्कार के लिए कमेटी को सौंप दिया जाता है, उक्त मिट्टी की जनाजे की नमाज अदा करने के बाद उसे पुलिस प्रशासन की निगरानी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मिट्टी में कमेटी के सदस्य यूसुफ, मिर्जा अजहर बेग, कलीम खान, इज़हार अंसार, मौलाना मिस्बाह, हाफिज तौहीद, तबरेज अंसारी, सैफ खान, रिजवान खान, टीपू शारिक तारिक के साथ साथ पुलिस के 2 कांस्टेबल मौजूद रहे।

Related posts

बेंगाबाद प्रखंड में नए बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण

Manisha Kumari

जनता का हौसला और आशीर्वाद हमारे साथ है : संजय मेहता

Manisha Kumari

डीएवी ढोरी में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न

News Desk

Leave a Comment